अंतरिक्ष में पहली रूसी घड़ियाँ

यहाँ आपका स्वागत है
Sturmanskie (नेविगेटर) ब्राण्ड घड़ी
हिन्दी

यहाँ आपको हमारे कारखाने और उसमें बनाए जाने वाली घड़ियों व उनके मॉडलों के बारे में हर तरह की जानकारी मिल जाएगी। और उनका ब्यौरा तथा उनकी ख़रीद और रखरखाव से जुड़े हर सवाल का जवाब भी यहाँ आपको मिल जाएगा।

इतिहास

1930 में मास्को शहर के बीचोंबीच स्थापित की गई पहली मास्को वॉच फ़ैक्टरी में नेविगेटर घड़ियों का उत्पादन शुरू किया गया था। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सेना के पायलटों के लिए इस तरह की नेविगेटर घड़ियों की फ़ौरी ज़रूरत महसूस की जाने लगी। इस तरह 1949 में पहली Sturmanskie (नेविगेटर) घड़ियाँ सामने आईं।

तब इन घड़ियों की खुली बिक्री शुरू नहीं की गई थी। ये घड़ियाँ तब केवल एयरफ़ोर्स के पायलटों और एयरफ़ोर्स स्कूलों के कैडेटों को ही दी जाती थीं।

1957 में अरिनबूर्ग एयरफ़ोर्स स्कूल के कैडेट यूरी गगारिन को भी ऐसी ही एक घड़ी मिली। 12 अप्रैल 1961 को मानवजाति के इतिहास में जब पहली बार मनुष्य अंतरिक्ष में गया तो वह Sturmanskie घड़ी यूरी गगारिन के हाथ पर बँधी हुई थी। वह घड़ी अंतरिक्ष में जाने वाली पहली घड़ी बन गई।

पहली मास्को वॉच फ़ैक्ट्री में उत्पादित सोवियत नेवीगेटर घड़ियों के नए मॉडलों का इतिहास भी पूरी तरह से अंतरिक्ष के साथ जुड़ा हुआ है। पहली महिला अंतरिक्ष-यात्री वलेंतीना तिरिशकोवा और खुले अंतरिक्ष में निकलने वाले पहले मनुष्य यानी अंतरिक्ष-यात्री अलिक्सेय लिओनफ़ ने भी हमारे ही कारख़ाने में निर्मित नेविगेटर घड़ियाँ पहन रखी थीं।

हमारा कारख़ाना नौसेना के लिए विशेष रूप से बनाई जाने वाली घड़ियों के लिए भी जाना जाता है। दुनिया भर के घड़ियों के पारखी उन कैलिबर 3133 और Ocean क्रोनोग्रफ़ घड़ियों से बड़ी अच्छी तरह से परिचित हैं, जिनका उत्पादन हमारे ही कारख़ाने में 1970 से लगातार नौसेना के अफ़सरों के लिए किया जाता रहा है।

बहुत से सोवियत और विदेशी अंतरिक्ष-यात्रियों ने अंतरिक्ष में Sturmanskie (नेविगेटर) घड़ियों का इस्तेमाल किया। आज भी अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने वाले लोगों के बीच वे काफ़ी लोकप्रिय हैं, हालाँकि आखिरी बार सन 2004 में आधुनिक Sturmanskie घड़ी अंतरिक्ष में गई थी।

पहली मास्को वॉच फ़ैक्ट्री में आज भी Sturmanskie ब्राण्ड के रूप में नए-नए डिज़ाइनों में उन रूसी घड़ियों के नए मॉडलों का उत्पादन किया जाता है, जो श्रेष्ठ रूसी घड़ी परंपरा के वारिस हैं।

हमारी घड़ियों के मॉडल

GAGARIN
Sturmanskie Gagarin— 1949 में यह घड़ी सोवियत पायलटों के लिए पहली बार जारी की गई थी। जब यूरी गगारिन ने अंतरिक्ष में मानव की पहली उड़ान भरी, तो यही घड़ी उनकी कलाई पर बँधी हुई थी। इस तरह यह घड़ी अंतरिक्ष में जाने वाली पहली घड़ी बन गई।
विस्तार से
ARCTIC
’Arctic’ सीरीज की इन घड़ियों का निर्माण 1957 में सरकार के विशेष आदेश पर उत्तरी ध्रुव के पहले सोवियत यात्रा-अभियान पर जाने वाले वैज्ञानिकों के लिए किया गया था ।
विस्तार से
SPUTNIC
1957 में पहली मास्को वॉच फ़ैक्टरी ने पुरुषों के लिए ’Sputnic’ (उपग्रह) नामक हाथ-घड़ियों का उत्पादन शुरू किया। उसी साल अक्तूबर में पृथ्वी का पहला स्पूतनिक अंतरिक्ष में छोड़ा गया था।
विस्तार से
OPEN SPACE
1965 में जब अंतरिक्ष-यात्री अलिक्सेय लिओनफ़ इतिहास में पहली बार 12 मिनट के लिए खुले अंतरिक्ष में निकले तो उनकी कलाई पर ’Strela’ नामक वह घड़ी बँधी हुई थी, जिसका निर्माण पहली मॉस्को वॉच फ़ैक्टरी में किया गया था। ‘Strela’ ऐसी पहली सोवियत क्रोनोग्रफ़ कलाई घड़ी थी, जिस पर सीरियल नंबर पड़ा होता है।
विस्तार से
LUNA 25
स्पोर्ट स्टाइल की माडर्न क्रोनोग्रफ़ घड़ी, जो नवीनतम रूसी चन्द्र कार्यक्रम को समर्पित है। यह ऐसा मॉडल है, जिसकी नज़रें भविष्य पर लगी हुई हैं।
विस्तार से
OCEAN
1976 में ’Ocean’ नामक यह क्रोनोग्रफ़ घड़ी नेवी यानी नौसेना के अफ़सरों के लिए जारी की गई थी, और इसके तुरन्त बाद ही एयरफ़ोर्स के अफ़सरों के लिए भी इसी तकनीक की एक घड़ी जारी की गई।
विस्तार से
MARS
भविष्य की ओर देखते हुए हमने एक ऐसी घड़ी भी बना ली है, जिसका इस्तेमाल उसकी अनूठी खासियतों की वजह से मंगल ग्रह यानी मार्स पर भी किया जा सकेगा। झटका प्रूफ़ और वाटरप्रूफ़ यह ऑटोमैटिक घड़ी अंतरिक्ष में और पृथ्वी पर दोनों ही जगह काम करेगी।
विस्तार से
MARS LADY
Marc Lady कलेक्शन बनाते हुए हमने यह फ़ैसला किया कि उसके डिजाइनों में हम रंगों के चयन पर सबसे ज़्यादा ज़ोर देंगे, जो घड़ी की मालकिन के व्यक्तित्व को उभार कर प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए हमने सबसे पहले जोशीले लाल रंग को महत्व दिया। इसके बाद लाल और काले अवाँगार्द रूसी ज्यामितीय रंगाकार पर ज़ोर दिया, जिनसे सभी आधुनिक डिजाइन विकसित हुए हैं।
विस्तार से

कैसे खरीदें?

भुगतान और पेमेंट

आर्डर मिलने के बाद हमारी यूरोपीय शाखा ”एमबी यूरोपियन डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी” आपको आपके टेलिफ़ोन नंबर पर बिल भेजेगी, फिर उस बिल के अनुसार ही आपको भुगतान करना होगा।

डिलीवरी

घड़ियों की डिलीवरी अन्तरराष्ट्रीय कूरियर सर्विस डीएचएल DHL से की जाती है और आम तौर पर इसमें तीन से पाँच दिन लगते हैं। आर्डर मिलने पर हर देश के लिए कूरियर पर होने वाले खर्च के हिसाब से घड़ी की ठीक-ठीक कीमत या अनुमानित शिपिंग कीमत बताई जा सकेगी। डिलीवरी इन स्थानों पर की जा सकती है:
भारत
यूरोप के देश
कोरिया
अमेरिका, कनाडा
स्कांडिनाविया
तुर्की
आस्ट्रेलिया
सिंगापुरं
सऊदी अरब
आर्डर मिलने पर ही हर देश के कूरियर खर्च के हिसाब से घड़ी की ठीक-ठीक कीमत या अनुमानित शिपिंग कीमत बताई जा सकेगी।

गारंटी

हम Sturmanskie ब्राण्ड की सभी घड़ियों पर 12 महीने की गारंटी देते हैं, जो उसके ख़रीदने के दिन से शुरू हो जाती है। ग्राहक को डिलीवरी की गई हर घड़ी ऑरिजनल घड़ी होती है, जिसके साथ अँग्रेज़ी भाषा में उसके रखरखाव और देखभाल के निर्देश और वारंटी कार्ड भी होता है। यह वारंटी केवल तभी मान्य होती है जब वारंटी कार्ड सही और साफ-साफ भरा हुआ हो और उसमें यह दर्शाया गया हो कि घड़ी का मॉडल, सीरियल नंबर (यदि कोई है), बिक्री की तारीख, वारंटी अवधि क्या है तथा जिसपर घड़ी के, विक्रेता द्वारा स्पष्ट रूप से मुहर लगाई गई हो। घड़ी का मॉडल और सीरियल नंबर वारंटी कार्ड में दिए गए मॉडल और सीरियल नम्बर से मेल खाना चाहिए।

वापसी

यदि घड़ी का: इस्तेमाल नहीं किया गया है, उसमें लगे कीमती पत्थर या कीमती धातुएँ पहले की तरह हैं तथा उसका रखरखाव पहले जैसा ही है, उसका हुलिया, शक्ल-सूरत, पैकेजिंग और उसके साथ भेजे गए दस्तावेज़ पहले की तरह सुरक्षित हैं तो हमारी वेबसाइट पर खरीदा गया सामान खरीद के 14 दिनों के भीतर वापस किया जा सकता है । हम घड़ी का पूरा मूल्य वापस करने का वायदा करते हैं, परन्तु यदि वापसी के समय ख़रीदे गए सामान में कुछ गड़बड़ हो गई है या वह अपनी मूल स्थिति में नहीं है - तो हम ऐसे सामान को स्वीकार करने से पूरी तरह इनकार करने का अपना अधिकार भी सुरक्षित रखते हैं यदि आप कोई वस्तु इसलिए लौटा रहे हैं क्योंकि वह आपको पसंद नहीं आई या आपकी रुचि के अनुकूल नहीं, तो शिपिंग या कूरियर का खर्च वापस नहीं किया जाएगा।

सर्विस

अगर घड़ी खराब हो जाती है, तो कृपया हमसे संपर्क करें ।

इंस्टाग्राम पर हमसे जुड़िए